ज्ञानवापी मस्जिद मामला: वाराणसी कोर्ट ने सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के लिए ASI को दिया 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 04:14 PM (IST)

Varanasi News: वाराणसी की एक अदालत ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण पूरा करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय दे दिया है।
PunjabKesari
सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने बताया कि जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की आपत्ति को खारिज कर दिया। इसके साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण कार्य को पूरा करने के लिए ASI को 8 सप्ताह का और समय प्रदान किया। प्रभारी जिला न्यायाधीश (एडीजे-प्रथम) संजीव सिन्हा ने गत शनिवार को मामले को जिला न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई के लिए 8 सितंबर को सूचीबद्ध किया था, क्योंकि उस समय जिला न्यायाधीश छुट्टी पर थे।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- CM योगी बोले- भारत को सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देखना हर भारतीय की इच्छा
- इंडिया गठबंधन से घबराकर देश का नाम बदल रही है भाजपा: मौलाना तौकीर रजा


ASI की टीम यह निर्धारित करने के लिए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रही है कि क्या 17वीं शताब्दी की मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर की पहले से मौजूद संरचना पर किया गया था। सर्वेक्षण तब शुरू हुआ जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी जिला अदालत के आदेश को बरकरार रखा और फैसला सुनाया कि यह कदम "न्याय के हित में आवश्यक" है और इससे हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को लाभ होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static