ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस: अदालत के आदेश के बाद जौनपुर में पुलिस हुई अलर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में किया रूट मार्च

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 07:07 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में सोमवार को आदेश अदालत के आदेश के बाद जौनपुर जिले की पुलिस ने शांति व्यवस्था स्थापित रखने के उद्देश्य से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रूट मार्च किया।       

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ़ संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में वाराणसी में ज्ञानवापी मामले के निर्णय के द्दष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण तथा समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने की अपील करते हुए रूट मार्च किया जा रहा है।       

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने रूट मार्च के समय लोगों से अपील की है कि वह शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस का सहयोग करें और अदालत द्वारा दिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए सभी पक्ष अग्रिम कार्रवाई के लिए नियत तिथि तक शांति व्यवस्था बनाए रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static