साहब को भी नहीं छोड़ रहे हैकर्स! SDM की यूजर ID हैक कर 84 किसानों के खातों में डाला डाका, 16 लाख रुपए गायब

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 10:35 PM (IST)

Hamirpur News, (रविन्द्र सिंह): जिले में साइबर ठगों ने एसडीएम की आईडी ओर पासवर्ड हैक कर 84 किसानों के 16 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। इन दिनों साइबर क्राइम लगातार बढता जा रहा है। आए दिन साइबर ठगों की नई-नई करतूतें सामने आ रही है। लोगों को ठगने के लिए ये लोग नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद भी इन पर लगाम नहीं लग पा रही है। साइबर ठगी का ऐसा ही मामला हमीरपुर से सामने आया है।
PunjabKesari
बता दें कि जिले में साइबर ठगों ने एसडीएम की आईडी ओर पासवर्ड हैक कर लिया और 84 किसानों के 16 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन भी दंग रह गया। फिलहाल एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बैंक खातों को बदलकर उड़ाए 16 लाख रुपए
ये मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के एसडीएम पवन कुमार पाठक से जुड़ा है। जिनकी दैवीय आपदा पीड़ितों को दी जाने वाली आईडी और पासवर्ड को बदमाशों ने हैक कर लिया। इस दौरान उन्होंने ओलावर्ष्टि पीड़ित 84 किसानों के बैंक खातों को बदल कर अपना खाता दर्ज करवा कर 16 लाख रुपए निकल लिए। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम दंग रह गए। उन्होंने इसकी जानकारी अपने उच्चधिकारियों को दी साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आपदा पीड़ितों के लिए थी दी गई थी रकम
एसडीएम सदर पवन पाठक के मुताबिक उन्हें दैवीय आपदा प्रबंधन के लिए 19 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। जिसे आग लगने, बाढ़ प्रभावितों, भूस्खलन और ओला वृष्टि से पीड़ित लोगों को दिया जाना था। इनमें से 16 लाख रुपए पर हैकरों ने हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि ओला पीड़ित किसानों को अनुदान वितरित करने के लिए लेखपालों ने अपनी लॉगिन आईडी से उनका विवरण ऑनलाइन फीड किया था।

84 किसानों का खाता संख्या बदला
पवन पाठक ने बताया कि सभी स्तरों पर स्वीकृत होने के बाद पेमेंट ऑन लाइन किसानों के खाते में भेजा गया था। लेकिन फीडिंग के दौरान गलती होने पर पेमेंट वापस हो गया। जिस पर ऑफ लाइन डाटा संशोधन कर भेजा गया। रिटर्न सूची में दर्ज 84 किसानों के खातों में खाता संख्या अज्ञात हैकर्स द्वारा बदल दिया गया। उन्होंने बताया कि 16 लाख रुपए ज्यादातर महाराजगंजऔर गोरखपुर में संचालित खातों में भेज दिए गए थे।

लेखपाल को किया गया निलंबित
एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी ने एक जुलाई को सदर और मौदहा तहसील के एसडीएम के साथ ही तहसीलदार को पत्र भेज ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के बैंक खातों में कोषागार से भेजी गई धनराशि का सत्यापन करावाया था। जिसके बाद सुमेरपुर क्षेत्र के पंधरी गांव निवासी 11 किसानों की धनराशि अन्य खातों में पहुंचने पर लेखपाल प्रदीप यादव को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static