पानी के बकाए 260 रु मांगना पड़ा महंगा, पुलिस वालों ने काटा 1000 का चालान... थाने में पानी सप्लाई करता था पीड़ित
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 12:48 PM (IST)

कुशीनगर (अनूप कुमार) : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां सूबे की पुलिस को देश की सबसे योग्य व संवेदनशील पुलिस बताते थकते नहीं है। वहीं जिले के कुछ पुलिस वाले सीएम की बातों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को थाने में पानी सप्लाई करने वाले ड्राइवर ने थाने पर बकाए अपनी मेहनत के 260 रु मांगे तो पुलिस वालों ने पैसे नहीं दिए। बल्कि एक दरोगा नाराज हो गए और पुलिस से पैसे मांगने की सजा गाड़ी का एक हजार रुपये चालान काट कर दिया।
तमकुहीराज थाने में पानी सप्लाई करती थी गाड़ी
जिले के तमकुहीराज थानाक्षेत्र के गाजीपुर निवासी वेदनिधि कुशवाहा अपने गांव में रोजगार के लिए जलधारा नाम से एक आरओ प्लांट चलाते हैं। जिसका पानी लोगों के घरों तक अपने साधन से एक ड्राइवर की मदद से पहुंचाते हैं। जिससे दोनों परिवार की रोजी रोटी चलती है। जिले के नवनिर्मित तमकुहीराज थाना बनने पर पुलिस कर्मियों ने उससे पानी सप्लाई की बात कहीं। पानी सप्लाई जिसके एवज में संचालक को पैसा दिए जाने की बात हुई। इसके बाद आरओ वाहन चालक थाने पर भी पानी की आपूर्ति करने लगा।
साहब के ना होने की बात कहकर टालते थे
आरओ प्लांट मालिक देवनिध ने बताया कि नियमित आवश्यकता के अनुसार थाने में पानी की सप्लाई शुरु हुई। जिसका 260 रु थाने पर बकाया था। ड्राइवर जब पैसे मांगे तो पुलिस कर्मी साहब के ना होने की बात कहकर उसे टाल देते थे। शनिवार को भी जब उसने पैसे मांगे तो दरोगा के कुर्सी पर बैठे एक शख्स ने पैसे तो नहीं दिए। सिपाही से कह कर गाड़ी का 1000 रु का चालान करा दिया। चालान कटने के बाद पीड़ित न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगाने के साथ ही अपनी पीड़ा को मुख्यमंत्री के कंट्रोल रूम पर भी भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।