तमंचे के साथ डांस करना पड़ा भारी: 9 पुलिसकर्मी निलम्बित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 02:10 PM (IST)

झांसी: जिले के सदर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा डांस करने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सादा कपड़ों में भी कुछ लोग डीजे पर तमंचे पर डिस्को गाने पर डांस कर रहे हैं। इतना ही नहीं तमंचे से फायरिंग भी करते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
एएसपी शिव हरी मीणा ने वायरल वीडियो का संज्ञान में लेते हुए आनन-फानन में 9 सिपाहियों, एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही 7 थानेदार को लाइन हाजिर भी कर दिया। उन्होंने बताया कि सदर थाने में एक कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के दौरान थाना परिसर में डीजे बजाया रहा था। इस दौरान कुछ सिपाहियों और उपनिरीक्षक ने थाना परिसर में डांस किया गया। एक आरक्षी के द्वारा फायरिंग भी की गई। उन्होंने बताया कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।