खिलौना पिस्टल के साथ VIDEO पोस्ट करना पड़ा भारी, युवक पर कार्रवाई की तैयारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 02:58 PM (IST)

बस्ती: सोशल मीडिया पर युवाओं में रील्स वीडियो में स्टंट करने का इस कदर क्रेज है कि युवा ये भी नहीं सोचते की यह दीवानगी उनके कैरियर को खत्म भी कर सकती है, ऐसा ही एक पब्लिक स्टंट करना एक छात्र को भारी पड़ गया। जब उसने सड़क पर बाइक लहराते हुए पिस्टल को हाथों से नचाते हुए शॉर्ट वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड भी कर दिया फिर क्या था, देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।

पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होते ही, किसी यूज़र ने छात्र के कारनामे का वीडियो यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्विटर के माध्यम से शिकायत कर दी। शिकायत होते ही जिले की पुलिस एक्टिव हो गई, वीडियो के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसका नाम विशाल गौड़ है और वह एपीएन पीजी कॉलेज का पूर्व छात्र नेता है। पूछताछ में उसने बताया कि वीडियो में जो पिस्टल लहराई जा रही है वह खिलौना है। फिलहाल पुलिस ने खिलौना दिखने वाले पिस्टल तो बरामद कर ली है और उस छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कर रही है,लेकिन पूरे घटनाक्रम में एक बात तो साफ है कि युवा रील्स के चक्कर में अवैध असलहे के साथ स्टंट करने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

सीओ सदर आलोक प्रसाद ने कहा कि बीते 9 तारीख को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का जो कि हाथ में पिस्टल लेकर बाइक पर स्टंट कर रहा था, जिसकी जांच थाना कोतवाली को दी गई थी। जांच उपरांत यह पाया गया कि वीडियो में जो पिस्टल दिखाई पढ़ रही है वह एक खिलौना है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये वीडियो उसने शौकिया तौर पर बनाया था फिलहाल युवक के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static