हैवान बाप ने जमीन पर पटका 8 महीने का मासूम, हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 10:51 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लखनऊ के निहोगा क्षेत्र में पत्नी से झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने अपने आठ माह के मासूम की जमीन पर पटककर हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रापी गांव निवासी सुरेन्द्र साहू का मंलवार रात करीब दस बजे पानी भरने को लेकर पत्नी के साथ कहासुनी हो गई।
बात बढ़ने पर सुरेन्द्र ने अपने आठ माह के पुत्र कमलेश को जमीन पर पटक दिया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।