हमीरपुरः परिषदीय विद्यालयों के लिए 4 करोड़ रूपये की धनराशि आवंटित, पढ़ाई कराने के दिए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 01:29 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में परिषदीय विद्यालयों के प्रबंधन के लिए चार करोड़ दस लाख 62 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं।  बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जिले में प्राइमरी तथा जूनियर विद्यालयों आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शासन ने पहली बार विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार बजट का आवंटन किया है।

आवंटित धनराशि से ब्लैकबोर्ड, स्वच्छता सामग्री, पेंटिंग, विद्यालय की रंगाई पुताई, विद्युत उपकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बागवानी सामग्री, शिक्षण सामग्री पुरस्कार वितरण में खर्च करने के आदेश दिए गए हैं।  उन्होंने बताया कि शासन के आदेशानुसार जिस विद्यालय में 15 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उसमें 12 हजार 500 रुपये, जिस विद्यालय में 15 से 100 विद्यार्थी हैं उन स्कूलों को 25 हजार रुपये, जिसमें 100 से 250 छात्रांकन है उसके लिए 50 हजार रुपये तथा जिन स्कलों में 250 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं उन स्कूलों को 75 हजार रुपये का बजट देने का प्राविधान किया गया है।

सभी विद्यालयों को छात्रों के अनुसार चार करोड़ दस लाख 62 हजार रुपये की धनराशि हेडमास्टर तथा विद्यालय प्रबंघन समिति (एसएमसी) अध्यक्ष के संयुक्त खाते में भिजवा दी गई है।  कुमार ने बताया कि विद्यालयों को साफ सुथरा रखने और पढ़ाई कराने के आदेश दिए गए है। शासन के सख्त आदेश हैं कि इस बजट के खर्च करने में पूरी तरह पारदर्शिता रखी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static