VIDEO: लंका दहन के बाद यहां आए थे हनुमान जी, आज भी निकल रही है मूर्ति के बाएं भाग से जलधारा
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 06:30 PM (IST)
चित्रकूट को भले ही भगवान राम की तपोस्थली मानी जाती है..मगर, चित्रकूट की पहचान सिर्फ भगवान राम से ही नहीं बल्कि उनके सबसे प्रिय भक्त भगवान हनुमान जी से भी जुड़ी है...जी हां..तस्वीरों में दिख रहा ये मंदिर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर चित्रकूट में स्थित है...इसे हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है...