बलिया में हनुमान जी की मूर्ति से तोड़-फोड़, अराजक तत्व ने मंदिर में रखे गदा को किया क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 04:30 PM (IST)

Ballia News, (मुकेश मिश्रा): उत्तर प्रदेश के बलिया सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदुपुर में देर रात्रि में अराजक तत्व ने मंदिर में रखी भगवान हनुमान जी की गदा को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
PunjabKesari
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे के गोला बाजार में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा की गदा किसी व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस सूचना पर थाना सिकंदरपुर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज के अधार पर अज्ञात अभियुक्त की शिनाख्त कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है तथा जनसहयोग से क्षतिग्रस्त गदा को ठीक करा दिया गया है और मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी हुई है।
PunjabKesari
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static