Hapur Lathi-Charge: वकीलों की हड़ताल आज भी जारी; न्यायिक कामकाज रहेगा ठप, फूंका जाएगा सरकार का पुतला

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 12:05 PM (IST)

UP Advocate Strike: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के मामले को लेकर वकीलों का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा। वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में राज्य भर के अधिवक्ता एकजुट होकर हड़ताल कर रहे है, जो आज यानी गुरुवार को भी जारी रहेगी। जिसके चलते कोई भी न्यायिक कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा अधिवक्ता आज शांतिपूर्ण ढंग से सरकार का पुतला न्यायालय परिसर में फूंकेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि हापुड़ लाठीचार्ज मामले में राज्य सरकार की निष्क्रियता के चलते वकील और भी ज्यादा गुस्से में है। सभी अधिवक्ता आज भी हड़ताल जारी रखेंगे। यह फैसला मंगलवार को हुई बार काउंसिल (Bar Council) की बैठक में लिया गया। बैठक में 13 और 14 सितंबर को भी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया गया था। काउंसिल, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है कि हापुड़ लाठीचार्ज को लेकर शासन, प्रशासन की ओर से बार काउंसिल और अधिवक्ताओं की मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आज भी हड़ताल जारी रहेगी और कई भी न्यायिक कार्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने 'हिंदी दिवस' पर दी बधाई, बोले- 'हिंदी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली संस्कृति'

PunjabKesari

आज वकील फूंकेंगे सरकार का पुतला
बार काउंसिल की बैठक के बाद फैसला लिया गया कि आज न्यायालय परिसर में सभी अधिवक्ता शांतिपूर्ण ढंग से सरकार का पुतला फूकेंगे। बैठक में यह निर्णय भी किया गया कि 17 सितंबर को बार काउंसिल के परिसर में प्रदेश के समस्त बार संघों के अध्यक्षों या मंत्री का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष या मंत्री अपना लिखित कथन लेकर आएंगे और सम्मेलन में किए गए निर्णय के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं, यह भी कहा गया है कि यदि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के फैसले के खिलाफ जाकर कोई भी वकील न्यायिक कामकाज करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static