Hardoi News: चार अंतर्जनपदीय चोरों समेत 5 गिरफ्तार, 23 हजार से अधिक की नगदी व  जेवर बरामद…दिन में रेकी कर वारदातों को देते थे अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 04:10 PM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई स्वाट, एसओजी सर्विलांस और अतरौली पुलिस ने अंतर्जनपदीय चार शातिर चोरों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस, बाइक व चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं। एसपी के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पुलिस को यह कामयाबी मिली है। पुलिस ने संडीला मल्लावां अतरौली समेत सीतापुर में हुई 9 चोरियों का खुलासा किया है।
PunjabKesari
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उनके निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार व सीओ संडीला के नेतृत्व में स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ थाना अतरौली पुलिस द्वारा चार अंतर्जनपदीय शातिर चोरों के गैंग को चोरी के आभूषण नगदी अवैध असलहे व दो बाइकों सहित गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही कम दामों पर चोरी के आभूषण खरीदने वाला व्यक्ति भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन ऑल आउट के तहत टीमों का गठन किया गया था टीम लगातार सक्रिय थी।
PunjabKesari
इसी बीच अतरौली थाना क्षेत्र में जब संदिग्ध वाहन व लोगों की तलाशी के लिए चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे पांच व्यक्ति दो मोटर साइकिल पर सवार होकर मनवा से अतरौली की तरफ आ रहे हैं जिनके पास कुछ सामान भी है। मुखबिर की सूचना पर अतरौली पुलिस द्वारा मनवा-अतरौली रोड पर भटपुर के निकट चेकिंग शुरू की गई तो कुछ समय बाद 2 बाइकों पर 5 लोग आते दिखे। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल चालकों द्वारा बाइकें मोड़कर भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर 4 लोगों को पकड़ लिया गया जबकि एक साथी भाग निकला। पूछताछ के दौरान लोगों ने अपने नाम राजेश पुत्र राममूर्ति चौहान, इंदल पुत्र रमेश चौहान निवासी ग्राम कनकारी थाना तंबौर तीसरे ने अपना नाम संजय वर्मा पुत्र मनोहर निवासी ग्राम सेमरपुरवा थाना मानपुर व चौथे ने अपना नाम रामजी पुत्र पप्पू चौरसिया निवासी ग्राम कुरसंडा थाना कमलापुर सीतापुर बताया। पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचे, 5 कारतूस, तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये।
PunjabKesari
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि यह लोग दिन में बन्द दुकानों व मकानों की रेकी करते थे और रात्रि में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनसे जो सामग्री बरामद हुई है वह अतरौली संडीला मल्लावां व जनपद सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई थी। इन लोगों ने बताया कि चोरी के आभूषण रविकांत रस्तोगी पुत्र गंगा प्रसाद निवासी कस्बा थाना सिधौली सीतापुर को बेंचते थे जिसके बाद रविकांत को भी गिरफ्तार किया गया। रविकांत ने बताया कि चोरों द्वारा बेचा हुआ सामान लखनऊ सर्राफा बाजार में बेंच देता था। पकड़े गए चोरों में संजय वर्मा का अपराधिक इतिहास है इसके विरुद्ध सीतापुर बाराबंकी में 18 मुकदमा पंजीकृत हैं जबकि रामजी के विरुद्ध 2 मुकदमा पंजीकृत हैं। वही इंदल और राजेश पर भी एक-एक मुकदमा पहले से पंजीकृत है। एसपी ने बताया कि यह लोग चोरी किए गए सामान से जो धन अर्जित करते थे उससे जमीन और ट्रैक्टर आदि खरीद लेते थे उसकी भी रिकवरी आदि की कार्यवाही की जा रही।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static