Hardoi News: टमाटर के बाद अब प्याज पर चोरों ने किया हाथ साफ, 11 बोरी प्याज चोरी
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 05:27 PM (IST)

Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से टमाटर चोरी होने के बाद अब हरदोई जिले से प्याज चोरी की घटना सामने आई है। दरअसल बरसात होने के चलते प्याज के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अभी तक लोगों की थाली से टमाटर ही गायब हो रहा था लेकिन अब प्याज के दाम बढ़ने से थाली से प्याज भी गायब हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, प्याज चोरी का ताजा मामला कोतवाली शहर क्षेत्र लखनऊ रोड मंडी का सामने का है। जहां पर मंडी में मोहम्मद ब्रदर्स के नाम से फर्म है। जहां से बीती रात चोरों ने 11 बोरे प्याज चोरी कर लिए। जो लगभग 7 कुंटल है और बाजार में इसकी कीमत 15 हजार बताई जा रही है। वहीं, पीड़ित ने कोतवाली शहर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
व्यापारियों ने बताया कि अक्सर यहां पर चोरियां होती रहती हैं लेकिन मंडी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं फर्म मालिक यासीन ने बताया कि उनकी मोहम्मद ब्रदर्स नाम की फर्म 46 नंबर दुकान में है। जहां वह अपना प्याज रखते हैं। आज सुबह जब वह फर्म में पहुंचे और मुनीम से बोरों की गिनती कराई तो 11 बोरे कम निकले। हर बोर में करीब 60 से 62 किलो तक प्याज भरा होता है।
उन्होंने आगे बताया कि चोरी गए प्याज की कीमत करीब 15 हजार है। चोरी की जानकारी मंडी कमेटी को दे दी गई है और साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया है। व्यापारी ने बताया कि मंडी में कोई चौकीदार नहीं रहता है। साथ ही मार्ग प्रकाश के लिए लगवाई गई लाइटें भी नहीं जलती हैं, जिसकी वजह से यहां पर आए दिन चोरियां होती रहती है।