गणेश विसर्जन के दौरान किशोरी से हुई छेड़छाड़, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार.... पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 07:52 AM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी ने हिरासत के दौरान पुलिस कर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान आरोपी अफजल द्वारा किशोरी के साथ छेड़छाड़ की गई थी और लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

छेड़छाड़ की घटना से आहत किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छेड़छाड़ की इस घटना से आहत किशोरी (14) ने अपने घर में आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन उसकी मां ने उसे बचा लिया। पुलिस के मुताबिक, शोर शराबा सुनकर परिजन व अन्य लोग मौके पर आ गए और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिहानी लेकर गए। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां वह भर्ती है।

मुठभेड़ में आरोपी अफजल गोली लगने से हो गया घायल
पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के अनुसार, अभियुक्त अफजल को मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में ले जाया जा रहा था, इसी बीच अचानक सड़क पर आवारा जानवरों का झुंड आ गया और मौका पाकर अफजल मुख्य आरक्षी की पिस्तौल लेकर भागने का प्रयास करते हुए गोली चलाने लगा । उन्होंने बताया कि मंझिला थाना क्षेत्र के अहेमी के पास हुई इस मुठभेड़ में अफजल गोली लगने से घायल हो गया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static