हरदोई नदी हादसाः 15 घंटे तक रेस्क्यू अभियान में अब तक 7 शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 12:37 PM (IST)

हरदोईः जिले के पाली इलाके में गर्रा नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से हुई बड़ी घटना में अब तक 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। बाकी लापता लोगों की तलाश भी जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ व पीएसी की टीम के द्वारा 15 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसमें 7 मृतक लोगों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया है। शवों का पंजीकृत कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बता दें कि यह घटना पाली थाना क्षेत्र की है। यहां पर गर्रा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में जा गिरा था। दरअसल पाली के ही निजामपुर पुलिया मंडी से बेगराज पुर गांव के किसान खीरा बेचकर घर आ रहे थे। इसी बीच किसानों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला पहिया निकल जाने से ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। इस हादसे में किसान नदी में गिर कर डूब गए। जिनमें से सिर्फ 14 किसान ही नदी तैर कर बाहर निकले बाकी के किसान नदी के तेज बहाव में लापता हो गए।

 

PunjabKesari

 

इस हादसे के बाद जब परिजनों को जानकारी दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। नदी के तेज बहाव के चलते लगभग 6 लोगों के बह जाने की आशंका जताई जा रही थी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और लापता लोगों की तलाश शुरू की गई। जिसके चलते 7 लोगों के शव नदी से मिले है। डीएम ने बताया कि 6 किसानों के साथ एक अन्य युवक की डेड बॉडी बरामद की गई है।

CM ने घटना पर किया दुख व्यक्त
इस हादसे की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है। इसके बाद आईजी लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की टीम व पीएसी की टीम ने रात के अंधेरे में नदी में रेस्क्यू अभियान चलाना शुरू किया। जिसमें अब तक नदी से 7 शव बरामद किए जा चुके है। जिनमे नन्हे उर्फ रामकृपाल पुत्र रामकिशन,मुकेश पुत्र रामभरोसे व मुकेश पुत्र श्रीधर रिंकू पुत्र राधेश्याम नरेंद्र उर्फ मझिले पुत्र वेदराम व अमित पुत्र अजयपाल सभी निवासी वेगराजपुर व एक अन्य हरिशरण पुत्र मुनेश्वर निवासी दरियापुर का शव मिल चुका है।

 

PunjabKesari

 

डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि 6 किसानों के साथ एक अन्य युवक की डेड बॉडी बरामद की गई है उसके विषय मे पड़ताल की जा रही है कि यह इन सबके साथ था य अलग। बताया कि रेस्क्यू बन्द कर दिया गया है और हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख की सहायता प्रदान कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static