हरिओम मॉब लिंचिंग केस: CM योगी से मिलीं पीड़िता की पत्नी, मिली सरकारी सहायता व सुरक्षा; बोलीं- ‘जिसकी उम्मीद नहीं थी, मिला’
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 02:53 AM (IST)

रायबरेली/लखनऊ: ऊंचाहार में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की मॉब लिंचिंग के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को हरिओम की पत्नी संगीता ने विधायक मनोज कुमार पांडेय के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय और सुरक्षा का आश्वासन दिया।
सीएम योगी से मुलाकात, संगीता ने जताया आभार
संगीता ने मुख्यमंत्री से मिलकर भावुक होते हुए कहा कि, “जिस मदद की उम्मीद नहीं थी, सरकार ने वह भी पूरी कर दी है। मैं आभारी हूं।” उनके साथ विधायक ऊंचाहार मनोज पांडेय मौजूद थे जिन्होंने पहले ही इस मुलाकात की व्यवस्था कर दी थी।
घर पहुंचकर मंत्रियों ने सौंपी आर्थिक सहायता
इससे पहले समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान हरिओम के ऊंचाहार स्थित घर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता संगीता को ₹7 लाख का चेक और हरिओम के पिता गंगादीन को ₹6.62 लाख की मदद दी। इसके साथ पेंशन, छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ, महंगाई भत्ता और अन्य योजनाओं के अंतर्गत कुल कई लाख की आर्थिक सहायता के दस्तावेज सौंपे गए।
24 घंटे पुलिस सुरक्षा, निगरानी बढ़ाई गई
हरिओम की हत्या के बाद उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है। ऊंचाहार पुलिस के अनुसार, संगीता और बेटी अनन्या की सुरक्षा में एक दरोगा, सिपाही और महिला सिपाही 24 घंटे तैनात हैं। थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने कहा कि भीड़ बढ़ने से सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हुई और ऊपर से मिले निर्देशों तक यह सुरक्षा जारी रहेगी।
12 आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इस नृशंस हत्या में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है। उन्होंने कहा, “यह केवल सहायता नहीं, न्याय की प्रक्रिया है। राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।”
अफवाहों से सतर्क रहने की अपील
मंत्री ने कहा कि कुछ विपक्षी दल अफवाह फैलाकर जातीय हिंसा भड़काना चाहते हैं। ऊंचाहार की घटना भी इसी का परिणाम थी, जब ‘चोर आने’ की अफवाह पर भीड़ ने हरिओम को पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर भरोसा न करें, पुलिस को सूचना दें।