हाथरस के ट्रेनी सिपाही भूपेंद्र ने खाया जहरीला पदार्थ, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 01:55 AM (IST)

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस लाइन में तैनात एक ट्रेनी सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
PunjabKesari
बता दें कि घटना बुलंदशहर पुलिस लाइन की है। जहां ट्रेनी सिपाही भूपेंद्र ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में साथी पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सिपाही भूपेंद्र, मूल रूप से हाथरस का रहने वाला है और आज ही छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर लौटा था। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए सुसाइड की कोशिश के पीछे की वजह तलाशने में जुटे हुए हैं। फिलहाल प्रथम जांच में ग्रह क्लेश का मामला सामने आया है। वहीं जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि ट्रेनी सिपाही की हालत अब खतरे से बाहर है, और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
PunjabKesari
एसपी देहात तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रिक्रूट आरक्षी भूपेन्द्र पुत्र शिवराम निवासी जनपद हाथरस, पुलिस लाइन बुलन्दशहर में आरक्षी की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहा हैं। उसके द्वारा 24 तारीख को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था कि उसकी ताई को हार्ट अटैक पड़ा एवं उसके चचेरे भाई की तेरहवी है जिसे 1 दिवस का आकस्मिक अवकाश देकर रवाना किया गया था। शनिवार को वापस ट्रैनिंग सैन्टर पुलिस लाइन बुलन्दशहर लौटते समय रास्तें में उसके द्वारा किसी पदार्थ का सेवन किया गया। जिसके बाद ट्रैनिग सेंटर पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब हो गयी। तत्काल आरटीसी प्रभारी द्वारा उसे जिला अस्पताल बुलन्दशहर ले जाया गया वहां से उसे हायर सेन्टर लक्ष्मी हास्पिटल बुलन्दशहर उपचार हेतु लाया गया हैं। डॉक्टर द्वारा उसकी स्थिति स्थिर बतायी गयी हैं। रिक्रूट आरक्षी भूपेन्द्र से की गयी प्राथमिक जानकारी एंव उसके मोबाइल के अवलोकन से यह संज्ञानित हुआ है कि उसके द्वारा यह कदम परिवारिक कारणों से उठाया गया हैं उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी हैं। सभी उच्चाधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद रहकर भूपेन्द्र के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करा रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static