थाने में पूछताछ के बाद परेशान हुई महिला, DCP कार्यालय के सामने खाया जहर; पुलिस पर लगा दबाव बनाने का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 12:57 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली वारादात सामने आई है। यहां पर एक महिला ने डीसीपी कार्यालय के सामने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि महिला अपने डेढ़ वर्ष के दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर डीसीपी कार्यालय के सामने आई और उसने जहर खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
पूछताछ के बाद उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के मुताबिक, महिला ने ये खौफनाक कदम कोतवाली में हुई पूछताछ के बाद उठाया है। बताया जा रहा है कि चौबेपुर के गोहरांव गांव निवासी पूजा यादव को प्रेम प्रसंग के मामले में महिला थाने बुलाया गया था। उसकी शादी 2020 में हुई थी। उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध था। इस बात की जानकारी जब दूसरी युवती को हुई तो उसने महिला थाने में रोशन और पूजा के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। थाने पहुंची पूजा ने अपना पक्ष रखा, लेकिन महिला थाने की प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी पूजा के ऊपर तरह-तरह का दबाव बनाने लगे।
थाने में अपने रिश्ते की दुहाई देती रही महिला
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने महिला का थाने में बुलाकर उसके साथ समझोता कराने की कोशिश की। थाने में पूछताछ और बातचीत का दबाव इतना बढ़ गया कि पूजा मानसिक रूप से भी परेशान हो गई और टूट गई। वह अपने सालो पुराने रिश्ते की दुहाई देती रही, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उससे कहा कि यदि समझौता नहीं किया तो उस पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान पूजा महिला थाने से निकलने के कुछ मिनट बाद ही कोतवाली परिसर में स्थित डीसीपी कार्यालय के सामने गई और उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। फिलहाल, पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी।