कौन है दरोगा रविकांत गोस्वामी? मथुरा में महिला सिपाही को नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप, न्यूड वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 05:42 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): उत्तर प्रदेश के मथुरा से खाकी को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बागपत जिले के निवासी और झांसी में तैनात दरोगा पर झांसी जिले की निवासी एक महिला सिपाही ने मथुरा और मुरादाबाद में साथी के साथ मिलकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है।
PunjabKesari
पूरा मामला मथुरा थाना जमुना पार क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाई का है जिसकी तैनाती झांसी में है। महिला सिपाही ने झांसी में तैनात दरोगा और उसके साथी पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला सिपाही ने बताया है 17 फरवरी 2023 को महिला सिपाही की बहन की शादी थी जिसमें झांसी के थाना चिरगांव में तैनात दरोगा रविकांत गोस्वामी और उसके साथी को शादी में बुलाया गया था। वहीं रात के वक्त दरोगा और उसके साथी अनिल फार्म हाउस बलदेव रोड पर रुके थे। जहां उन्होंने रात को महिला सिपाही को बुलाया और नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे महिला सिपाही अचेत हो गई। जिसके बाद दरोगा रविकांत और उसके साथी ने गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया और इस घिनौनी हरकत की वीडियो भी बना ली और महिला सिपाही को धमका कर वीडियो वायरल करने की बात कही, महिला सिपाही इस घटना को लेकर शांत रही।
PunjabKesari
दरोगा की ख्वाहिश पूरी नहीं हुई तो दरोगा रवि ने महिला सिपाही को 22/ 6 /2023 को होटल मिलन सिविल लाइन मुरादाबाद बुलाया। वहां भी नशीला पदार्थ मिलाकर महिला सिपाही को अचेत करके फिर एक बार गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया और आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। दरोगा लगातार महिला सिपाही को धमकी देता रहा और ब्लैकमेल करता रहा। उसके बाद यह 12/01/ 2025 को महिला सिपाही शाम 6:00 बजे चिन्मय हॉस्पिटल झांसी में त्वचा विशेषज्ञ को दिखाने गई इसकी सूचना दरोगा को लग गई और वह भी वह पहुंच गया और धमकाने लगा कि फोन क्यों नहीं उठा रही है। जब महिला सिपाही ने नजरअंदाज किया तो दरोगा ने उसके बाल पड़कर जमीन पर गिरा दिया और बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी जहां वह मुश्किल से अपनी जान बचाकर निकल पाई। 
PunjabKesari
जब सब रास्ते बंद हो गए तो परेशान होकर महिला सिपाही ने 21/07/ 2025 को मथुरा के थाना जमुना पार में दरोगा के खिलाफ और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ सदर ने बताया की झांसी में तैनात उपनिरीक्षक पर महिला सिपाही ने बलात्कार का आरोप लगाया है जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static