भारी बारिश का कहर: कच्ची दीवार ढहने से पिता-पुत्र की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 03:27 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के हलियापुर थानाक्षेत्र में भारी बारिश के कारण कच्ची दीवार ढहने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी जबकि इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

थाना प्रभारी अरशद खान ने बृहस्पतिवार को बताया कि 55 वर्षीय राम अचल का कच्चा मकान हलियापुर कस्बे में है। बुधवार रात भारी बारिश के चलते दीवार ढह गयी, जिसके मलबे में दबकर राम अचल और उनके पुत्र 16 वर्षीय राम हृदय की मौत हो गयी।

खान ने बताया कि हादसे में राम अचल की पत्नी बचाना देवी और पुत्री आरती गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Related News

static