तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी कार...4 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 09:09 AM (IST)

बस्ती (विवेक): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया।

हादसे में कार के उड़ गए परखच्चे
जानकारी के अनुसार, हादसा पैकोलिया थाना के गौर बभनान मार्ग पर हुआ। शुक्रवार की आधी रात वैगनआर कार में सवार होकर चार लोग बभनान की तरफ जा रहे थे। बेनीपुर तिराहे के पास टेंट के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्राली से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसे में हुई इन लोगों की मौत
हादसे में कार सवार 27 वर्षीय रोहित पुत्र स्व. साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू पुत्र रामजी व 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी निवासी बाबा बागेश्वर नगर थाना गौर जनपद बस्ती की मौत हो गई। वहीं, हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सीओ हरैया संजय सिंह घटनास्थल पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। हादसे का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static