Modi 75th Birthday: अयोध्या में PM मोदी की दीर्घायु के लिए हवन-पूजन संपन्न
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:23 PM (IST)

Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर विशेष हवन-पूजन अनुष्ठान आयोजित किया गया। यह धार्मिक कार्यक्रम मंदिर के रिकाबगंज क्षेत्र में स्थित हनुमानगढ़ी परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसकी अगुवाई आचार्य रमेश शास्त्री ने की। कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका में संजय पांडेय ने पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश जायसवाल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियाँ, राष्ट्रहित में लिए गए कठोर निर्णय, कठिन परिश्रम और दृढ़ नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज भारत वैश्विक मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि देशवासी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के स्वप्न को साकार होते देख रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।