रक्तदान कर मनाया गया हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन, जावेद हुसैन बोले समाजसेवा से बेहतर कुछ भी नहीं

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 06:56 PM (IST)

गाजीपुर (आरीफ अहमद) :  खबर गाजीपुर से है। जहां आज नगर स्थित सदर इमामबाड़ा मिश्र बाजार में इमाम हुसैन ब्लड डोनर्स वॉलेंटियर तथा हयात फाउंडेशन सोसाइटी गाजीपुर के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्तार अहमद अंसारी गाजीपुर जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित ब्लड बैंक को करीब 72 यूनिट रक्त दान किया गया। जिसमें रक्तदान की शुरुआत फीता काटकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आनन्द मिश्रा तथा शिया धर्मगुरु मौलाना ताहिर आब्दी ने किया। जिसके पश्चात एक के बाद एक 72 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

PunjabKesari

धर्मगुरु मौलाना ताहिर आब्दी ने किया रक्त दान
रक्तदान की शुरुआत शिया धर्मगुरु मौलाना ताहिर आब्दी ने अपना खून देकर किया। रक्तदान के बाद लोगों ने बताया कि आज का दिन इंसानियत की दुनिया को नया जीवन प्रदान करने वाले व्यक्तित्व के मालिक हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन है जो की हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे थे तथा जिसको आज से 1400 साल पहले कर्बला में इनके साथियों समेत बेरहमी से शाहिद कर दिया गया था। हम उसी इमाम के जन्मोत्सव पर यहां एकत्र होकर यह रक्तदान करके बता रहें है की खून देकर जान बचाने में विश्वास करते हैं ना कि बेगुनाहों का खून बहा कर जान लेने में।

PunjabKesari

समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर किया दान  
इस दौरान जिले के ब्रह्मस्थान निवासी समाजसेवी जावेद हुसैन ने रक्त दान किया और कहा कि जब ऊपर वाले ने हमें सब कुछ दिया है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम समाज को कुछ दें और अपना खुन देने से बेहतर और क्या हो सकता है ? जैसा कि कर्बला में इमाम हुसैन ने अपनी और अपने साथियों की जान देकर बताया कि अगर इंसानियत को बचाने के लिए हमें अपनी जान भी देना पड़े तो हम अपनी जान देने से पीछे नहीं हटेंगे। आज हम उसी विचारधारा पर विश्वास करते हुए अपना रक्तदान कर रहे हैं क्योंकि हमारा भी खून इंसानियत और मानवता के काम आ सके।

PunjabKesari

डॉक्टर आनंद मिश्रा ने किया प्रोत्साहित
वही प्रोफेसर डॉक्टर आनंद मिश्रा बताते हैं कि रक्तदान महादान है क्योंकि आज विज्ञान में लाख तरक्की कर ली हो लेकिन मनुष्य का शरीर ही एक क्रमांक ऐसी मशीन है जिसमें रक्त का निर्माण होता है और यदि अलग कठिन समय में जरूरतमंद करने के लिए एक दूसरे को प्रेरित भी करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static