रक्तदान कर मनाया गया हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन, जावेद हुसैन बोले समाजसेवा से बेहतर कुछ भी नहीं
punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 06:56 PM (IST)

गाजीपुर (आरीफ अहमद) : खबर गाजीपुर से है। जहां आज नगर स्थित सदर इमामबाड़ा मिश्र बाजार में इमाम हुसैन ब्लड डोनर्स वॉलेंटियर तथा हयात फाउंडेशन सोसाइटी गाजीपुर के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्तार अहमद अंसारी गाजीपुर जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित ब्लड बैंक को करीब 72 यूनिट रक्त दान किया गया। जिसमें रक्तदान की शुरुआत फीता काटकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. आनन्द मिश्रा तथा शिया धर्मगुरु मौलाना ताहिर आब्दी ने किया। जिसके पश्चात एक के बाद एक 72 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
धर्मगुरु मौलाना ताहिर आब्दी ने किया रक्त दान
रक्तदान की शुरुआत शिया धर्मगुरु मौलाना ताहिर आब्दी ने अपना खून देकर किया। रक्तदान के बाद लोगों ने बताया कि आज का दिन इंसानियत की दुनिया को नया जीवन प्रदान करने वाले व्यक्तित्व के मालिक हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन है जो की हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे थे तथा जिसको आज से 1400 साल पहले कर्बला में इनके साथियों समेत बेरहमी से शाहिद कर दिया गया था। हम उसी इमाम के जन्मोत्सव पर यहां एकत्र होकर यह रक्तदान करके बता रहें है की खून देकर जान बचाने में विश्वास करते हैं ना कि बेगुनाहों का खून बहा कर जान लेने में।
समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर किया दान
इस दौरान जिले के ब्रह्मस्थान निवासी समाजसेवी जावेद हुसैन ने रक्त दान किया और कहा कि जब ऊपर वाले ने हमें सब कुछ दिया है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम समाज को कुछ दें और अपना खुन देने से बेहतर और क्या हो सकता है ? जैसा कि कर्बला में इमाम हुसैन ने अपनी और अपने साथियों की जान देकर बताया कि अगर इंसानियत को बचाने के लिए हमें अपनी जान भी देना पड़े तो हम अपनी जान देने से पीछे नहीं हटेंगे। आज हम उसी विचारधारा पर विश्वास करते हुए अपना रक्तदान कर रहे हैं क्योंकि हमारा भी खून इंसानियत और मानवता के काम आ सके।
डॉक्टर आनंद मिश्रा ने किया प्रोत्साहित
वही प्रोफेसर डॉक्टर आनंद मिश्रा बताते हैं कि रक्तदान महादान है क्योंकि आज विज्ञान में लाख तरक्की कर ली हो लेकिन मनुष्य का शरीर ही एक क्रमांक ऐसी मशीन है जिसमें रक्त का निर्माण होता है और यदि अलग कठिन समय में जरूरतमंद करने के लिए एक दूसरे को प्रेरित भी करना चाहिए।