देवर-भाभी संग कर रहा था कांड, पहुंच गई सिपाही पत्नी फिर...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:48 PM (IST)
पीलीभीत: जिले की बीसलपुर कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने सिपाही पति सहित ससुराल के छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि महिला आरक्षी ने गत रविवार को पंजीकृत कराए गए मुकदमे में कहा है कि उसके पिता ने उसका विवाह 26 जनवरी 2023 को मेरठ जिले के खरखौदा इलाके के निवासी प्रियंक शर्मा से किया था। प्रियंक भी उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
उन्होंने बताया कि महिला आरक्षी का आरोप है कि विवाह में उसके पिता ने भरपूर दहेज और एक चार पहिया गाड़ी भी दी थी, लेकिन उसके ससुराल के लोग और दहेज की मांग कर रहे हैं। शिकायत के मुताबिक, पति प्रियंक शर्मा, सास कुंती देवी, ससुर राजेश्वर प्रसाद, जेठ अनुज शर्मा, उसकी पत्नी श्वेता, जेठ मुकेश तथा उसकी पत्नी संतोष अक्सर पीड़िता को परेशान करते और मारते-पीटते थे।
जेठानी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पति को पकड़ा
सूत्रों ने बताया कि महिला आरक्षी का आरोप है कि पिछले साल पांच सितंबर को उसने अपने पति प्रियंक शर्मा को अपनी एक जेठानी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और उसका विरोध किया था।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने बताया कि महिला कांस्टेबल की तहरीर पर बीसलपुर कोतवाली में सभी नामजद आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 (पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), 352 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना), 351(3) (आपराधिक धमकी) और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

