सिगरेट न पिलाने पर मार दी गोली : एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाईं गईं चार टीमें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:58 AM (IST)

चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला) : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीती रात थाना पहाड़ी के कलवारा बुजुर्ग में सिगरेट न पिलाने की वजह से एक व्यक्ति ने दो लोगों को गोली मार दी। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार, पिन्टू मिश्रा उर्फ शेष नारायण मिश्रा पुत्र स्व0 गिरीश कुमार मिश्रा निवासी कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट शराब के नशे में शिवचरन बाजपेई के भाई के परचून के दुकान पर सिगरेट लेने गया। बगल में खड़े शिवचरन के बेटे विपिन से कहा कि सिगरेट पिलाओ, उसके मना करने पर बोला कि नहीं पिलाओगे तो गोली मार दूंगा। जिस पर शिवचरन बाजपेई द्वारा प्रतिवाद करते हुए कहा गया कि क्यों गोली मार दोगे, तो शराब के नशे में धुत पिन्टू मिश्रा ने कहा मैं तुम्हें भी गोली मार सकता हूं। जब उन्होंने ने कहा कि क्यों गोली मार दोगे, तो उसने तत्काल शिवचरन बाजपेई पर फायर कर दिया और वहां से भाग निकला। आगे बढ़ने पर उसी गांव के ही एक और व्यक्ति बालजी तिवारी उर्फ लक्ष्मीनारायण तिवारी पुत्र शंकरदयाल तिवारी को गोली मार दी। 

एक की मौत, एक का इलाज जारी 
दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी पहाड़ी लाया गया। जहां से जिला अस्पताल सोनेपुर कर्वी चित्रकूट रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल चित्रकूट पहुंचने पर डाक्टरों द्वारा शिवचरन बाजपेई को मृत घोषित कर दिया गया और बालजी तिवारी उर्फ लक्ष्मी नारायण तिवारी पुत्र शंकरदयाल निवासी उपरोक्त को बेहतर उपचार के लिए  स्वरूप रानी हास्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाईं गईं चार टीमें 
मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी राजापुर, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी, थाना प्रभारी सरधुवा, राजापुर एवं रैपुरा सहित भारी पुलिस बल मौजूद है। गांव में प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है। अभियुक्त पिन्टू मिश्रा के गिरफ्तारी के लिए एसओजी/सर्विलांस  सहित कुल 04 टीमें लगा दी गयी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static