BJP के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व CM कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में पहले से सुधार, SGPGI ने जारी किया बुलेटिन
punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 09:50 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। अस्पताल ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) द्वारा शनिवार सुबह दस बजे जारी बुलेटिन में बताया गया कि ‘क्रिटिकल केयर मेडिसिन' के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कल्याण सिंह (89) की स्थिति पहले से बेहतर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
बुलेटिन में बताया गया, ‘‘हृदयरोग, तंत्रिका रोग, मधुमेह रोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञ समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है।' एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान स्वयं उनके इलाज पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। एसजीपीजीआई से शनिवार की शाम को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कल्याण सिंह की हालत स्थिर है और पूर्व मुख्यमंत्री अपनी देखभाल में लगे कर्मचारियों के साथ संवाद करने की कोशिश कर रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी मापदंडों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
सिंह पिछले 21 जून को अनियंत्रित रक्त शर्करा और रक्तचाप आदि की शिकायत के बाद स्थानीय डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुए थे। संस्थान के अनुसार तीन जुलाई की रात रक्तचाप अत्यधिक बढ़ने के कारण कल्याण सिंह को दिल का हल्का दौरा पड़ा, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद चार जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार