भाजपा राज में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल: अखिलेश बोले- ‘मरीज और तीमारदार इलाज के लिए दर-दर भटक रहे’

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:59 PM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और संसाधनों की भारी कमी है। गरीबों को दवा इलाज नहीं मिल पा रहा है। मरीज और तीमारदार इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

सरकार के पास झूठे आश्वासन देने के सिवा कुछ नहीं
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर झूठे दावे करती है। मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है। प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ कुछ आधी-अधूरी बिल्डिंग बनी पड़ी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर मेडिकल कॉलेज तक चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की कमी से जूझ रहे हैं। सरकार के पास झूठे आश्वासन देने के सिवा कुछ नहीं है।

भाजपा सरकार में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट
​अखिलेश ने कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त संसाधनों, जांच, मशीनों और आधुनिक उपकरणों के लिए बजट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाला बजट भ्रष्टाचार के कारण सही तरीके से उपयोग में नहीं आ रहा। पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था अब चौपट हो चुकी है और विभाग में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार फैला हुआ है। गंभीर मरीजों को इलाज और जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिसके कारण वे निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में इलाज के लिए मजबूर होते हैं, जहां इलाज के नाम पर उनकी जेब काटी जाती है।

भाजपा स्वास्थ्य विभाग से लेकर पूरे तंत्र को बीमार बना दिया
यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले आठ वर्षों में स्वास्थ्य विभाग से लेकर पूरे तंत्र को बीमार बना दिया है। भाजपा की झूठ, लूट और बेईमानी के कारण प्रदेश की जनता परेशान और त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय विपक्षी दलों पर झूठे और अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र करती रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static