शाही ईदगाह और श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई आज, अधिवक्ता की मौत के बाद टली थी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 12:36 PM (IST)

मथुरा: शाही ईदगाह और श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई आज  सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट में होगी। मंदिर परिसर में इदगाह को हटाने को लेकर अब तक 11 याचिका पड़ चुकी है। जिसमें आज दो याचिका पर सुनवाई होगी।  याचिका में अपील की गई है कि ईदगाह परिसर की जमीन को मंदिर कमेटी को सौंप दिया जाए।  7 याचिकाओं पर 15 जुलाई को सुनवाई होगी ।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास नाम के संगठन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका में पूरी 13.37 एकड़ जमीन हिंदुओं को सौंपने की मांग की गई है। इस याचिका में विवादित जगह से मस्ज़िद हटाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के वकील आज कोर्ट से मांग कर सकते हैं कि वह विवादित जगह के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति करे। कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में शाही ईदगाह की ज़मीन खुदवाई जाए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाए।  वहीं एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि मस्जिद से मंदिर के सबूत को धीरे- धीरे मिटाने की कोशिश हो सकती है इसे लेकर जिला प्रशासन से निगरानी रखने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static