आजम की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 12:51 PM (IST)

लखनऊ: जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता आजम खान की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ASG राजू ने कहा आज़म खान ने  IO को धमकी दिया है। उन्होंने कहा कि जब उनका बयान दर्ज किया जा रहा था तब आज़म खान ने  IO को धमकी दिया। इस दौरान कोर्ट में आज़म खान द्वारा अधिकारियों को दी गई धमकी कोर्ट रूम में पढ़ी गई। आज़म खान ने कहा था कि मैं अभी मरने वाला नहीं हूं, मेरी सरकार आएगी तो एक एक का बदला लूंगा, और तुम्हे भी इस जेल में आना होगा, मेरी सरकार आने दो देखो क्या हाल करता हूँ, जिस SDM ने मेरे खिलाफ मुकदमा किया उसको छोडूंगा नहीं मेरी सरकार आने दो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह धमकी नहीं है यह तो नेता रोज़ कहते हैं। कोर्ट ने जमानत के फैसले को सुरक्षित रख लिया है।​​

 आज़म खान आदतन अपराधी ​ना हो जमानत ​
आज़म खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा आज़म खान दो साल से जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा आप यह नहीं कर सकते एक मामले में ज़मानत मिलते ही दूसरे मामले में जेल। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा हम आज़म खान की न्यायिक जांच की मांग कर रहे है, लेकिन आज़म खान ज़मानत की मांग कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि आज़म खान आदतन अपराधी है।  इनपर गंभीर मामले दर्ज है। आज़म खान को ज़मानत नहीं मिलनी चाहिए।  वहीं आजम के वकील ने कहा कि उस स्कूल से कुछ लेना देना नहीं है,  वह उस स्कूल को नहीं चलते है,बस उसके चेयरमैन है। जिसमें मेरी कस्टडी की मांग की गई हे। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आजम की जमानत के फैसले को सुरक्षित रख लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static