प्रयागराज: आनंद गिरी सहित तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत पर आज फिर सुनवाई, महंत की मौत के 60 दिन बाद भी CBI के हाथ खाली

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 11:59 AM (IST)

प्रयागराज: महंत रहे नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत को आज 60 दिन पूरे हो चुके हैं, इसके बावजूद मामले की जांच कर रही सीबीआई के हाथ अभी भी कोई ठोस सुबूत नहीं लगा, जिसकी वजह से कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर सकी है। जबकि पिछले 50 दिन से जेल में बंद आनंद गिरी, आद्या तिवारी व संदीप तिवारी की ज्यूडिशियल कस्टडी (न्यायिक हिरासत) भी आज खत्म हो रही है। प्रयागराज की जिला कांफ्रेंसिंग अदालत में वीडियो के जरिए आज दोपहर सुनवाई होगी। शाम तक फैसला आने की उम्मीद है।

100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी CBI
बता दें कि इससे पहले तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत पर 10 नवंबर को जिला अदालत में सुनवाई हुई थी। इसमें अदालत ने 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी। सीबीआई घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। मठ, मंदिर और महंत नरेंद्र गिरि के करीबियों के साथ-साथ तीनों आरोपियों से जुड़े व्यक्तियों समेत लगभग 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि, जिस आपत्तिजनक वीडियो का जिक्र महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में किया था, सीबीआई अभी तक आनंद गिरि या उनके किसी करीबियों के पास से बरामद नहीं कर सकी है।

क्या आडियो से खुल सकेगा मौत का राज?
मामले की जांच कर रही सीबीआई के हाथ एक ऑडियो लगी है, जो नरेंद्र गिरी के संदिग्ध मौत के पहले की बतायी जा रही है, जिसमे नरेंद्र गिरी को लेकर बातचीत की जा रही है। इस वाइस सैंपल की जांच के लिए शुक्रवार को सीबीआई की टीम के विशेषज्ञों की मदद से जेल में पहुंचकर आनंद गिरी की आवाज का नमूना लिया है, इसे अब जांच के लिए केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला नई दिल्ली भेजा जाएगा। अब देखना यह है कि क्या यह नमूना मौत की असली वजह तक पहुंचा पाएगा।

ये सवाल अभी भी अनुत्तरित :-

  • नरेंद्र गिरि ने 3 बार वसीयत क्यों बदली?
  • सुसाइड नोट पर दस्तखत तो नरेंद्र गिरि के थे पर क्या सुसाइड नोट खुद लिखा?
  • दो बिल्डरों को 25-25 लाख रुपये क्यों दिए… उनके महंत के रिश्ते कैसे थे?
  • जिस दिन महंत ने सुसाइड किया हरिद्वार से आने वाले किस व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे?
  • हरिद्वार से जो लाखों रुपये मठ में आए थे वो किसने और क्यों भेजे थे?
  • सुसाइड नोट में जिस महिला के साथ सीडी बनाने और उसको जारी करने की बात लिखी है वो महिला कौन है?
  • महिला की महंत नरेंद्र गिरि से रिश्ते कैसे थे?
  • महिला और महंत के साथ सीडी बनाकर कौन ब्लैकमेल करना चाह रहा था?
  • CBI को अभी तक सीडी नहीं मिली है, तो क्या वह फर्जी बात थी?
  • महंत की मौत से सबसे ज्यादा फायदा किसको और क्यों होने वाला था?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static