पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बरसात की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 02:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में अगले तीन दिन के लिये भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है । मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी इलाके में कई जगहों पर चमक के साथ तेज बरसात होगी तथा ओले गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है ।
इसी तरह पश्चिमी इलाके में भी कुछ स्थानों पर तेज बरसात हो सकती है । विभाग के अनुसार इटावा का तापमान सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
