यूपी के कई जिलों में आज गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश; 17 अगस्त तक सिलसिला रहेगा जारी
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 11:24 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की शुरुआत से ही शुरू हुई बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पहले सप्ताह में कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई, लेकिन अब अलनीनो के असर से मानसून कमजोर पड़ रहा है। इसी वजह से अब प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कुछ समय के लिए गर्मी कम हो जाती है, मगर लोगों को राहत नहीं मिली। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश और एक या दो स्थानों पर बिजली गर्जन और आकाशीय चमक होने की संभावना जताई है।
प्रदेश के अधिकतर जिलों में सूखे का खतरा मंडरा रहा है। किसानों को सूखे की वजह से अपनी फसलें खराब होने का डर सता रहा है। अगस्त की शुरुआत जब बारिश शुरू हुई तो किसानों में कुछ उम्मीद जग गई। मानसून एक्टिव हो गया था और पिछले सप्ताह कुल 28 % बारिश हुई। लेकिन इस सप्ताह अलनीनो के असर से मानसून कमजोर हो रहा है और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसी बीच विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश का यह सिलसिला आगामी 17 अगस्त तक जारी रहेगा।
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में भी मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसी के साथ विभाग ने सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में गरज और चमक से साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।