बेतवा नदी के टापू पर फंसे 4 युवकों के लिए हेलीकॉप्टर की हो रही व्यवस्था, कराया जाएगा एयरलिफ्ट
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 11:54 AM (IST)

झांसी: यूपी के झांसी में बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से 7 दिन से 2 टापू पर 4 युवक फंसे हुए हैं। ऐसे में चारों को रेस्क्यू करने के लिए अब जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। फंसे युवको निकालने के लिए अब हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जाएगा। ताकि चारों युवकों को सकुशल वापल लाया जाए।
इस बारे में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि टापू पर फंसे 4 लोगों को सुरक्षित निकाला जाएगा। उन्हें एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है। फ़िलहाल आर्मी के हेलीकॉप्टर के माध्यम से उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार देर रात एसडीआरएफ टीम आई उसने टापू पर फंसे 4 ग्रामीणों को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, परंतु वह सफल नहीं हो सकी। अब जल्द ही एनडीआरएफ की टीम मुरैना से पहुंचने वाली है, जो उक्त स्थानीय ग्रामीणों का सफल रेस्क्यू करेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई देरी नहीं हुई है, जो लोग फंसे हैं वे वहीं रहते हैं। 10 दिन पहले सभी लोगों को निकाला गया था। ये लोग नहीं निकले। उन्होंने बताया कि कल उनका राशन खत्म हो गया। अब उनका रेस्क्यू करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टापू पर पानी का तेज बहाव होने के बाद भी पानी उन तक नहीं पहुंच रहा है, सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि झांसी आर्मी से बात हुई है, वह जल्द ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें भोजन उपलब्ध कराएंगे