यूपी विधानसभा के गेट पर अचानक मंडराने लगा वायुसेना का हेलिकॉप्टर, लोगों में मच गई अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 02:24 PM (IST)

लखनऊ ( अश्वनी कुमार सिंह ): उत्तर प्रदेश विधान सभा के पर अचानक एक हेलिकॉप्टर मंडराने लगा, इस मजंर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पता चला कि यह वायुसेना का MI-17 हेलीकॉपटर था जो कि मॉक ड्रील के उद्देश्य से विधानसभा के उपर लाया गया था।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के गेट पर अचानक पहुंच गया हेलिकॉप्टर, लोगों में मच गई अफरा-तफरी... वायुसेना का MI-17 हेलीकॉपटर था, जिसे मॉक ड्रिल के लिए लाया गया था।#UPAssembly #Lucknow #helicopter pic.twitter.com/R2ISWaV78I
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) September 12, 2023
आपको बता दें कि नो फ्लाइंग जोन में आए इस हेलीकाप्टर को देखने के लिए भीड़ लग गई। सड़क पर गाड़ियां थम गईं। इसी बीच विधानसभा की छत पर कुछ सेना के अफसर भी दिखाई दिए। बाद में सामने आया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है। ये उसी की रिहर्सल का हिस्सा था।
ये हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के करीब रहा। फिर बीजेपी कार्यालय की तरफ से उड़ान भरता हुआ निकल गया। दरअलस, बुधवार को NSG और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री ऑफिस यानी लोगभवन पर अभ्यास करेगी। जिसके लिए NSG के उच्च अधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की।