250 ग्राम आलू चोरी हो गए...बुला ली पुलिस, कहा- ठेके वाली देसी पी है, लेकिन होश में हूं
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 01:12 PM (IST)
हरदोई न्यूज़: यूपी में कभी- कभी ऐसी में घटना होती है, जिसे सुनकर हंसी नहीं रुकती है। अब हरदोई जिले में एक व्यक्ति ने इसलिए 112 डायल पर कॉल कर दिया कि उसका आलू चोरी हो गया था। वह भी 250 ग्राम। व्यक्ति के कॉल करने के कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंच गई, लेकिन जब समस्या पूछा गया तो पुलिसकर्मी भी ठहाके लगाने को मजबूर हो गए।
बता दें कि पूरा मामला जिले के शहर कोतवाली के मोहल्ला मन्नापुरवा का है, जहां मौके पर पहुंची पुलिस से पीड़ित ने बताया कि वह आलू छीलकर घर मे रखकर गया था और जब आया तो गायब थे। गुरुवार रात करीब दस बजे जब चारों ओर पटाखों की तेज आवाज गूंज रही थी। तभी डायल 112 पर कोतवाली शहर क्षेत्र के मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने सूचना दी कि उसके घर में रखे आलू चोरी हो गए हैं। सूचना मिलते ही दस मिनट में डायल 112 कर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन जब उन्होंने पूछताछ शुरू की तो सबकी हंसी निकल गयी।
हरदोई जिले में एक व्यक्ति ने इसलिए 112 डायल पर कॉल कर दिया कि उसका आलू चोरी हो गया था। वह भी 250 ग्राम। व्यक्ति के कॉल करने के कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंच गई,लेकिन जब समस्या पूछी गई तो पुलिसकर्मी भी ठहाके लगाने को मजबूर हो गए।@hardoipolice #dial_112 #Potato pic.twitter.com/CfNVNfzzyI
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 1, 2024
250 ग्राम आलू चोरी हुए
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शिकायतकर्ता से पूछताछ की तो उसने बताया कि लगभग चार बजे वह करीब ढाई से तीन सौ ग्राम आलू छीलकर अपने घर रखकर खाने पीने चला गया था। उसने बताया कि वह जब लौटकर आता तब सब्जी बनाता। लेकिन जब वह घर आया तो देखा आलू चोरी हो चुके थे।
'ठेके वाली देसी पी है, लेकिश होश में हूं'
इस पूरी घटना कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस पीड़ित व्यक्ति से बातचीत कर रही है। इस दौरान पीड़ित बहुत आत्मविश्वास से बोल रहा है। पुलिसकर्मी पूछता है कि आलू कितने थे तो वह बताता है कि अकेले के लिए करीब ढाई से तीन सौ ग्राम छीलकर रखे थे। उससे जब पूछा जाता है कि किसी पर शक तो वह कहता है कि ऐसे कैसे पता कर सकते। पुलिसकर्मी पूछता है कि दारू पिये हो बोलता है कि हां, ठेके वाली देशी पी है लेकिन होश में हूं, कहता है कि काम करने वाला हूँ थोड़ी बहुत पी लेता हूँ।