हेलो सर... मेरी मां ने जहर खा लिया... 6 की मासूम बच्ची की कॉल पर देवदूत बनकर पहुंची योगी की पुलिस, फिर...
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 11:24 AM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक भावनात्मक और प्रेरणादायक खबर सामने आई है। यहां महज 6 साल की बच्ची शिवानी ने अपनी सूझबूझ और साहस से मां की जान बचा ली। मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के तेन्दुइया गोपालपुर गांव का है, जहां घरेलू विवाद के बाद महिला ने जहर खा लिया। मां की हालत बिगड़ती देख बच्ची ने घबराने के बजाय तुरंत वीमेन पावर लाइन 1090 पर कॉल किया और कहा “मेरी मां ने जहर खा लिया है, जल्दी एम्बुलेंस भेजिए।”
मौके पर पहुंची पीआरवी-112 की टीम
सूचना मिलते ही मड़िहान पुलिस और पीआरवी-112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया। डॉक्टरों ने समय रहते इलाज शुरू किया, जिससे महिला की जान बच गई।
पुलिस अधिकारी बोले- ‘मिशन शक्ति’ अभियान जागरूकता का ये परिणाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ‘मिशन शक्ति’ अभियान की जागरूकता का परिणाम है। अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को 1090, 181 और 112 जैसे हेल्पलाइन नंबर याद करवाए जाते हैं। शिवानी ने भी यह नंबर इसी अभियान के दौरान सीखा था। अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि “शिवानी की तत्परता और साहस ने एक जीवन बचाया है। उसकी समझदारी सभी के लिए प्रेरणादायक है। यह घटना साबित करती है कि साहस उम्र का मोहताज नहीं, और अगर बच्चों को सही दिशा और जानकारी मिले, तो वे किसी की जिंदगी भी बचा सकते हैं।