रात में बेहोश कर देता पति, फिर दोस्त करते थे गंदा काम! भांजों की गंदी नजर से भी न बच पाई; रुला देगी पीड़िता की आपबीती
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:02 PM (IST)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक युवती की निकाह के बाद जिंदगी नर्क बन गई। आरोप है कि उसके पति ने ही उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। उसने अपनी पत्नी के साथ गंदा खेल खेला। आरोप है कि वो अपने दोस्तों को बुलाता था और फिर उसके दोस्त युवती के साथ गंदा काम करते। अब युवती ने न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 14 अक्टूबर साल 2022 के दिन लखनऊ के काकोरी के रहने वाले मोहम्मद जहांगीर उर्फ अब्दुल्ला के साथ एक युवती का निकाह हुआ था। पीड़िता ने बताया कि निकाह के बाद जब वो अपने ससुराल आई तो उसे पता चला कि उसका पति कुछ कमाता नहीं है। उसे ये भी जानकारी हुई कि उसके ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं है। इसके बाद उन्होंने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। पति जरा-जरा सी बात पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी और उसे शारीरिक तौर पर भी प्रताड़ित किया जाने लगा।
दोस्तों से कराता था गंदा काम
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ दरिंदगी करता था। उसने बताया कि रात के समय पति जबरन उसे कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ डालकर उसे पिला देता है। इसके बाद वह बेहोश हो जाती है। फिर रात को उसके कमरे में पति अपने दोस्तों को लेकर आता है, जो उसके साथ गंदा काम करते हैं। पीड़िता ने पति मोहम्मद जहांगीर उर्फ अब्दुल्ला पर ये भी आरोप लगाया है कि उसके पात उसके निजी फोटो और वीडियो हैं। पीड़िता का आरोप है कि पति के भांजे वाहिद और इमरान भी उसपर गंदी नजर रखते थे।
जबरन कराया गर्भपात
पीड़िता का कहना है कि जब वो गर्भवती हो गई तो पति ने उससे कहा कि ये बच्चा उसका नहीं है। ऐसे में पति ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद पीड़िता ससुराल छोड़ अपने मायके आ गई। मगर पति ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। पीड़िता ने कहा कि अब उसका पति उसे साथ रहने का दवाब बना रहा है। उसे धमकी देता है, भद्दे-भद्दे मैसेज उसे भेजता है और कहता है कि उसके पास ऐसा काफी कुछ है, जो वह वायरल कर सकता है। वहीं, पीड़िता की शिकायत के बाद वजीरगंज पुलिस ने उसके पति मोहम्मद जहांगीर खां उर्फ अब्दुल्ला और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, जांच की जा रही है।

