''मरने जा रहा हूं...'' Meta ने वीडियो और लोकेशन के साथ भेजा अलर्ट, पुलिस गांव में पहुंची और बचा ली युवक की जान

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 09:02 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को एक 25 वर्षीय युवक ने भाई से हुए विवाद से आहत होकर सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने के संबंध में पोस्ट डाली थी। आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट का मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस तत्काल आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले के घर पहुंचकर नव युवक की जान बचाई।

युवक ने आत्महत्या संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार सागर ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी के रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने पर सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आत्महत्या के सम्बन्ध में वीडियो मोबाइल नंबर व लोकेशन थाना सदर बाजार को उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार अरविंद सिंह चौहान अपनी टीम के साथ अविलम्ब युवक के घर पहुंच कर युवक को सही सलामत बरामद कर लिया।

भाई ने गाली-गलौज की और मकान मे हिस्सा-बंटवारा भी नहीं दे रहे
सागर ने बताया कि उपनिरीक्षक सुनील कुमार मौर्य द्वारा आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि हम दो भाई हैं, आज मेरे साथ मेरे भाई ने गाली-गलौज की थी और मकान मे हिस्सा-बंटवारा भी नहीं दे रहे थे, इसलिए मैने निराश होकर आत्महत्या संबंधी पोस्ट की थी। युवक बिल्कुल स्वस्थ है और उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी। पीडित द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में लिखित व मौखिक बयान दिया एवं पीड़ित के परिजनों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशन्सा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static