UP के इस जिले में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, ड्रोन से हो रही निगरानी, ये है बड़ा कारण

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 07:05 PM (IST)

नोएडा : देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुमार पर हैं। देश के सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, सहित अन्य जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी हो रही हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक आकर्षक परेड होती है। इसी को लेकर नोएडा में हाई अलर्ट कर दिया गया है। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 

संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिखे तो DIAL 112 पर करे कॉल
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली से सटे नोएडा के कुल 9 बॉर्डरों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध वाहनों पर भी पुलिस एक्शन ले रही है। ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यह आदेश जरूरी सामान वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर लागू किए जाएंगे। पुलिस ने संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिखने पर DIAL 112 पर कॉल कर सूचना देने की अपील भी की है। 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 
सभी सार्वजनिक स्थानों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है। नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन में जवान पैदल गश्त कर रहे हैं। इतना ही नहीं तीनों जोन में मौजूद मॉल, बाजार, बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन के साथ अन्य कई जरूरी जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके आदेश पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिए हैं। 

आपातकालीन वाहनों को नहीं रोकेगी पुलिस 
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि मालवाहक और भारी वाहनों को रोकने के लिए अलग-अलग प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस लगाई जाएगी। ड्यूटी पर तैनात  ट्रैफिक पुलिस के जवान डायवर्जन के वक्त आपातकालीन वाहनों को नहीं रोकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static