Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और NSG कमांडो तैनात

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 03:18 PM (IST)

महाकुंभ नगर ( सैय्यद आकिब रज़ा): महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर करोड़ों की संख्या में लोग पुण्य स्नान के लिए संगम तट की ओर उमड़ पड़े। इस दौरान पुलिस विनम्र व्यवहार के साथ सुरक्षा बनाए रखने में पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। पुलिस के मुताबिक, यूं तो श्रद्धालुओं को राह दिखाने के लिए मेला प्रशासन की ओर से 800 के करीब साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन उप्र पुलिस पर लोगों ने ज्यादा भरोसा दिखाया। पांटून ब्रिज हो या सेक्टर, श्रद्धालु जब भी पुलिस बल से कहीं भी जाने की राह पूछते तो पुलिसकर्मी उन्हें पूरी विनम्रता के साथ उन्हें रास्ता बताते।

PunjabKesari

पुलिस की यह विनम्रता देखकर श्रद्धालु भी बेहद खुश नजर आए। महाकुम्भ को लेकर इस बार उप्र सरकार के निर्देश पर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है। परेड स्थित पुलिस लाइन में लगातार दो महीने तक पुलिसकर्मियों को व्यवहार का प्रशिक्षण दिया गया जिसका असर सोमवार को पहले स्नान पर्व पर दिखाई दिया। बड़ी संख्या में लोग पुलिसकर्मियों से पांटून ब्रिज पर आने और जाने के विषय में जानकारी लेते रहे। इसी तरह, सेक्टर की जानकारी के लिए भी पुलिसकर्मी ही श्रद्धालुओं की पहली प्राथमिकता रहे।

PunjabKesari

पुलिसकर्मियों ने भी कुशल व्यवहार का परिचय देते हुए पूरी विनम्रता से श्रद्धालुओं की मदद की। पुलिसकर्मी बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग लोगों की मदद करते भी नजर आए। अधिकारियों के मुताबिक, पहले स्नान पर्व पर भारी भीड़ के अनुमान को देखते हुए घाटों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया, जबकि पांटून ब्रिज पर भी प्रवेश और निकास प्वॉइंट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है ।

PunjabKesari

गंगा के दोनों तरफ सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस सहायता बूथों की स्थापना की गई है, जहां पर पुलिसकर्मी चौकन्ने और मुस्तैद नजर आए। चौराहों पर वॉच टावर पर भी पुलिस बल सक्रिय रहे और उन्होंने हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी।

PunjabKesari

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है। एक दिन पहले से ही सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। घाटों पर भी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static