बिजली हड़ताल पर हाई कोर्ट ने अपनाया सख्त रूख, 28 बिजली कर्मियों का वेतन रोकने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 01:39 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपनी मांगे पूरी न होने के विरोध में हड़ताल कर रहे बिजली कर्मियों के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है। हाईकोर्ट ने संयुक्त संघर्ष समिति के 28 पदाधिकारियों, बिजलीकर्मी नेताओं का एक महीने का वेतन रोकने के दिए निर्देश है। कोर्ट का कहना है कि, यह उन लोगों के लिए चेतावनी है जो क़ानून को तोड़ना चाहते हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः रामपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में लगे पोस्टर, समर्थकों ने की रिहाई के लिए आंदोलन की अपील

बता दें कि बिजली कर्मचारियों के हड़ताल से विद्युत आपूर्ति ठप होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है और हड़ताल को मैन मेड डिजास्टर की संज्ञा दी है। हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि, 28 पदाधिकारियों का एक महीने का वेतन रोक लिया जाए। साथ ही हाई कोर्ट ने कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की हड़ताल न की जाए। वहीं, कोर्ट ने राज्य सरकार से हड़ताल से हुए नुकसान का ब्यौरा माँगा और कहा कि दोषी कर्मचारियों से इसकी भरपाई की जाएगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर CM योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1 साल में तय लक्ष्यों के सापेक्ष हुए कार्यों की देंगे जानकारी

आदेश का सरकार व कर्मचारियों की बातचीत पर नहीं होगा असर
हाई कोर्ट ने कहा कि हड़ताली भी समाज का हिस्सा है। उनके भी परिवार और बच्चे हैं, जिनके इलाज व पढ़ाई में समस्या उत्पन्न हुई होगी। यह ध्यान रखना चाहिए कि एक अंक कम होने से छात्र का भविष्य चौपट हो सकता है। बिजली न होने से छात्र की विफलता की भरपाई नहीं की जा सकती। वहीं कोर्ट ने यह भी कहा कि इस आदेश का सरकार व कर्मचारी नेताओं की बातचीत पर असर नहीं पड़ेगा। पूर्ववत चर्चा जारी रखी जाय। वे अपनी मांग के समर्थन में विरोध का अन्य तरीका अपना सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

Recommended News

static