नशेड़ी का हाई वोल्टेज ड्रामा, घण्टाघर मीनार पर चढ़कर करने लगा डांस
punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 05:38 PM (IST)

रायबरेलीः यूपी के रायबरेली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां घंटाघर चौराहे के बीच बनी नव निर्मित मीनार पर देर शाम एक नशेड़ी युवक ने चढ़कर हाई बोल्टेज ड्रामा किया और घण्टो पुलिस को खूब छकाया। साथ ही यह ड्रामा चर्चा का विषय बना रहा, वहीं रोड पर चलने वाले राहगीरों ने भी रुक रुक कर यह तमाशा देखा।
पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आखिरकार अपनी सूझबूझ से युवक को नीचे उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज व चेकअप किया जा रहा है।
बता दें कि मामला कोतवाली के कुछ ही दूरी पर घंटाघर चौराहा का है। जहां मुख्य चौराहे के बीचों बीच पर एक नवनिर्मित मीनार का निर्माण किया गया है। वहीं, एक नशेड़ी युवक घण्टाघर चौराहे पर नौ निर्मित मीनार के ऊपर बीती देर शाम चढ़ गया। मीनार ऊंची होने और व्यस्त चौराहा होने के चलते पहले तो किसी ने ध्यान भी नहीं दिया। इसके कुछ समय पछचात जब वह मीनार के गुम्बद पर चढ़ कर ज़ोर ज़ोर से गाते हुए, डांस करने लगा तो लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया। वहीं, देखते ही देखता चौराहे पर लोगों की जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसी दौरान चौराहे पर मौजूद पुलिस ने आनन फानन फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके साथ ही शहर कोतवाल राघवन सिंह और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर नशेड़ी को नीचे उतारा। इसके बाद नशेड़ी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए डाक्टरों ने बताया कि युवक ने व्हाइटनर जैसी किसी नशे की चीज का सेवन किया है, जिसके कारण ऐसी हरकतें कर रहा था। सूत्रों की मानें तो युवक मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त बताया जा रहा है। वह इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
डॉक्टर ने जिस व्हाइटनर का जिकर किया है, इस व्हाइटनर का सहारा लेकर शहर में दर्जनों बच्चे घूमते देखे जा सकते हैं। जिसकी वजह से जिले के दर्जनों बच्चे इस नशे के आदी हो चुके हैं। वहीं, ये सारे बच्चे इधर-उधर घूमते और मांगते हुए नजर आते हैं। प्रशासन नशा मुक्त अभियान चला रहा है, लेकिन यह नशा मुक्त अभियान कारगर साबित होता हुआ तो बिलकुल भी नहीं दिख रहा है।