नशे में चूर लिव-इन कपल का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी ने प्रेमिका पर बरसाए एक के बाद एक कई थप्पड़, फिर उठाया जूता और......Video Viral
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 01:14 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक नशे में धुत लिव-इन कपल का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यह घटना आवास विकास कॉलोनी में शुक्रवार रात करीब 9 बजे घटी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ ने इस घटना को देखा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी युगल स्कूटर पर सवार होकर कहीं से आया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों नशे में चूर थे। महिला जोर-जोर से चीख रही थी और युवक उसके साथ मारपीट कर रहा था। महिला ने चिल्लाते हुए कहा, "मैं 8 घंटे ड्यूटी करती हूं, इसे पैसे देती हूं, मैं सुबह से भूखी-प्यासी हूं।" जवाब में युवक ने आरोप लगाया कि महिला नशे में है। लगभग एक घंटे तक दोनों का हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर चलता रहा। राहगीरों के समझाने के बावजूद दोनों नहीं माने। स्थिति तब और बिगड़ गई जब युवक ने जूता उठाकर महिला को धमकाया और फिर उसके गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए।
दोनों की हो चुकी शादी, बच्चे भी हैं
युवक ने अपना नाम भोला कुशवाहा बताते हुए कहा कि वह आगरा के सेवला क्षेत्र का निवासी है। 2015 से रावली की रहने वाली इस महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है। वह शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। युवक ने आगे बताया कि महिला की भी शादी हो गई है। उसके भी दो बच्चे हैं। दोनों आपसी सहमती से साथ में रह रहे थे।
छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देते हुए तमाशा
झगड़े के दौरान महिला बदहवास हालत में चीखते हुए एक छत पर चढ़ गई। वहां से कूदने की धमकी देने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। इसके बाद युवक ने उसका हाथ पकड़कर जमीन पर बैठाया और फिर जूता उठाकर धमकाने लगा। महिला के चुप न होने पर उसने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो राहगीरों ने बना लिया जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस के हस्तक्षेप ने स्थिति को किया नियंत्रित
हंगामे के दौरान किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित में आई। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच खासी चर्चा बटोरी है।