कुंभ में जा रहे संत ने पुलिस को लेकर कह दी ऐसी बात, अफसरों ने सरेआम हाथ जोड़कर मांगी माफी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 01:03 PM (IST)

Prayagraj News : प्रयागराज के कुंभ मेले में शामिल होने जा रहे एक संत के साथ चित्रकूट में 85 हजार की ठगी हो गई है। जिसकी शिकायत करने थाने पहुंचे संत के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता करने पर नाराज संत ने शहर के बीच चौराहे पर जमकर हंगामा काटते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। 

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के धनुष चौराहे का है। जहां मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के धनुषधारी संकटमोचन मंदिर के पुजारी / संत परमात्मा दास महाराज बीच सड़क धरने पर बैठे हुए थे और पुलिस प्रशासन पर अभद्रता का आरोप लगा जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे थे। जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम लगने लगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित  संत को समझा बुझाकार कार्यवाही करने का आश्वासन देकर उनकी सुनावाई करने के लिए थाने भिजवा दिया है। 

पीड़ित संत ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह महाकुंभ में शामिल होने के लिए छतरपुर से बस के माध्यम से चित्रकूट आए थे और उन्होंने यहां एसडीएम कॉलोनी के रहने वाले मनीष द्विवेदी की एक चार पहिया वाहन 1 महीने के लिए बीस हजार रूपये में बुक किया था जिसे उन्होंने एग्रीमेंट भी कराया था। जो बीते 1 जनवरी को वह किराए की गाड़ी लेकर प्रयागराज के लिए निकले हुए थे जो मनीष द्विवेदी खुद गाड़ी चला रहा था। 

रास्ते में बाल्मिक आश्रम के महंत गुरु भाई भरतदास जी से मिलने के लिए उनके आश्रम के पास रुके तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन और 85 हजार रुपये से भरा बैग गाड़ी में रख दिया था जब वह कुछ देर बाद मिलकर वापस गाड़ी के पास आए तो मनीष द्विवेदी गाड़ी लेकर फरार हो गया जिसके बाद उन्होंने रैपुरा थाने में शिकायत की तो उन्होंने कर्वी पुलिस से शिकायत करने की बात कह कर लौटा दिया जब कल वह कर्वी कोतवाली शिकायत करने पहुचे तो वहां कुछ पुलिस कर्मियों ने दोबारा रैपुरा जाने की बात कहकर उनसे अभद्रता कर दिया जिसके बाद वह कार्यवाही की मांग को लेकर धनुष चौराहे के पास धरने पर बैठे गए है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static