भदोही में सरेआम शर्मनाक हरकत! महिलाओं को करता था अश्लील इशारे, 20 साल का युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Monday, Jun 23, 2025 - 02:27 PM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में महिलाओं के साथ सरेआम अभद्र व्यवहार करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रविवार शाम को की गई, जब आरोपी युवक महिलाओं को अश्लील इशारे करता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया युवक अनुज कुमार गुप्ता (उम्र 20 साल) जौनपुर जिले के सराय लोका गांव का रहने वाला है। वह भदोही के कटरा बाजार इलाके में खड़ा होकर महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करता था और उन्हें इशारे करके परेशान करता था। इस मामले को लेकर कई दिनों से पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एंटी रोमियो स्क्वॉड को कार्रवाई के लिए लगाया गया।

पुलिस की प्लानिंग और गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि रविवार शाम को एंटी रोमियो स्क्वॉड की 2 महिला पुलिसकर्मियों – हेड कांस्टेबल पूनम राय और कांस्टेबल प्रेमलता को सादे कपड़ों में इलाके में तैनात किया गया। कुछ देर बाद जब आरोपी की हरकतें दोहराई गईं, तो महिला पुलिसकर्मियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। हैरानी की बात ये रही कि जब आरोपी का आमने-सामने महिला पुलिसकर्मियों से सामना हुआ, तब भी उसने उन्हें अश्लील इशारे और अभद्र बातें करनी शुरू कर दीं। इसके बाद बिना देर किए स्क्वॉड ने उसे गिरफ्तार किया और सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

कानूनी कार्रवाई
इंस्पेक्टर सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाना) के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत हेड कांस्टेबल पूनम राय द्वारा दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static