Firozabad News: मुस्लिम आबादी के बीच एक और मंदिर के मिले अवशेष, पुलिस की मौजूदगी में हुई खुदाई; हिन्दू संगठन कराएगा जीर्णोद्धार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:14 PM (IST)

Firozabad News, (अरशद अली): जिले में मुस्लिम आबादी के बीच एक और प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले है। हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में एक स्थान की खुदाई कराई गयी तो वहां एक प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। मुस्लिम पक्ष की रजामंदी से यहां खुदाई का काम पूरा करा दिया गया है। हिंदूवादी संगठन अब इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के साथ-साथ इसमें मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे। रविवार को भी मुस्लिम आबादी में बंद पड़े एक मंदिर को हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर 30 साल बाद खोला गया था।
PunjabKesari
पूरा मामला फिरोजाबाद शहर के रामगढ़ इलाके के 60 फुटा रोड चिश्ती नगर का है। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रामगढ़ थाना पुलिस को जानकारी दी कि चिश्ती नगर में एक प्राचीन मंदिर के अवशेष है। लिहाजा वहां खुदाई करायी जाये। दरअसल, जिस स्थान पर यह मंदिर था वहां शत प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। रामगढ़ पुलिस ने मुस्लिम समाज के स्थानीय लोगों से संपर्क किया। मुस्लिम समाज ने भी खुदाई के लिए कोई आपत्ति नहीं जतायी। लिहाजा, पुलिस की मौजूदगी में मंदिर वाली जगह पर खुदाई की गई तो वहां प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले है।
PunjabKesari
मुस्लिम समाज के स्थानीय निवासी मोहम्मद आकिल ने बताया कि लगभग 50 साल पहले यहां हिन्दू समाज के खेत थे। खेत पर ही मंदिर था। यहां प्लॉटिंग तो बाद में हुयी है। उन्होंने कहा कि यह धर्म से जुड़ा मामला है। हम भी काफी खुश है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम भी हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है।
PunjabKesari
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की सूचना पर हम लोगों ने पुलिस प्रशासन से संपर्क किया। इस मंदिर की खुदाई करायी जा रही है। अब इसका जीर्णोद्धार कराया जायेगा। इधर इंस्पेक्टर रामगढ़ संजीव कुमार दुबे का कहना है कि चिश्ती नगर में मंदिर के अवशेष होने की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी। खुदाई करायी गयी है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। मुस्लिम समाज भी सहयोग कर रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static