हिंदू शख्स ने दो मुस्लिम युवतियों संग रचाई शादी! वैलेंटाइनडे पर गजब की लव स्टोरी आई सामने

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 06:20 PM (IST)

प्रयागराज: संगम की नगरी प्रयागराज महाकुंभ इन दिनों काफी सुर्खियों में है जहां कुछ लोग अपनी धार्मिक आस्था को लेकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं तो वहीं कुछ मेले में फेमस होकर खूब चर्चा में बने है। इसी बीच प्रयागराज से वैलेंटाइनडे के दिन पर बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर लोग हैरान है। दरअसल, एक हिन्दू युवक ने संगम में दो मुस्लिम युवतियों से शादी रचा ली है। जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

PunjabKesari

तरुण ने दोनो बीवियों संग लगाई आस्था की डुबकी

मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम तरुण है। महाकुंभ में डुबकी लगाने आए तरुण के साथ दो महिलाएं भी आई हैं। युवक का दावा है कि दोनों ही महिलाएं उसकी बीवियां हैं। अपनी दो बीवियों के साथ तरुण डुबकी लगाने आए हैं। जब तरुण की बीवियों से उनके नाम पूछे गए, तो जवाब ने सबको हैरान कर दिया। क्योंकि दोनो युवतियां मुस्लिम हैं।

PunjabKesari

दोनों पत्नियां हैं मुस्लिम
तरुण नाम के इस युवक का कहना है कि उसने दो मुस्लिम युवतियों से शादी की है। तरुण की दोनों बीवियों के नाम फिजा और सना है। हिंदू पति अपनी दोनों बीवियों के पाप धुलवाने उन्हें भी अपने साथ महाकुंभ ले आया। तीनों ने मिलकर संगम में डुबकी लगाई। दोनो युवतियों ने बातचीत के दौरान कहा कि पहले तो हमे कुंभ मेले में आने से पहले डर लग रहा था क्योंकि हम दोनो मुस्लिम हैँ, लेकिन यहां आकर संगम में डुबकी लगाई है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कुंभ में स्नान करने के बाद से हम बहुत सुकून महसूस कर रहे हैं।

PunjabKesari

लव स्टोरी बनी चर्चा का विषय 
महाकुंभ में इस तरह की लव स्टोरी ने यह साबित कर दिया कि यहां आए लोग न केवल धार्मिक आस्थाओं को निभाने आए थे, बल्कि उन्होंने प्यार और रिश्तों के नए रूप भी देखे। इन लव स्टोरीज़ ने महाकुंभ को एक नया रंग दिया और इस जगह को केवल धार्मिक यात्रा का नहीं, बल्कि प्यार और एकता का प्रतीक भी बना दिया। इस वैलेंटाइन डे पर महाकुंभ में हुए इन अनोखे प्रेम विवाहों ने यह दिखाया कि प्यार की कोई सीमाएं नहीं होतीं और यह सच्चा प्यार ही है, जो धर्म, जाति और सरहदों से ऊपर होता है। फिलहाल इस प्रेम कहानी की चारो तहर चर्चा हो रही है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static