हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने एक साथ किया कांवड़ यात्रियों का स्वागत, कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 03:31 PM (IST)

Kanwar Yatra ( जफऱ ): बांदा जिले में खुटला में समाजसेवी राजकिशोर सोनी ने कांवड़ भक्तों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण करवाया। इसके साथ ही खुटला चौराहा पर मौला बक्स प्रतिनिधि और उनके साथियों ने जलपान और फूलों से स्वागत किया।
PunjabKesari
खाटूश्यामजी सेवा मंडल द्वारा स्टेशन निकट सभी कांवड़ियों भक्तों को तिलक व अंग वस्त्र पहनाकर ठंडा पानी शर्बत पिलाकर और मेडिकल किट देकर स्वागत किया। उधर नगर पालिका अध्यक्ष बांदा मालती बासु अमित सेठ भोलू रजत सेठ पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज आशीष, नफीस, मुन्ना सौदागर,रमूल, हनीफ, सुलेमान, जावेद,मो.नमीन आदि । 

हर हर महादेव बोल बम गुप बांदा के अध्यक्ष संजय गुप्ता ग्ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बांदा से कावड़ियों का जत्था स्टेशन से चित्रकूट घाट मंदाकिनी नदी जल भरने के लिए जा रहा है। वहीं से मां मंदाकिनी नदी का जल अपनी कांवड़ में भरकर करीब 90 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा कर अतर्रा होते हुए सभी कांवड़ यात्री तीसरे श्रावण मास सोमवार को कैलाश पुरी वामदेव  मंदिर पहुंचकर कांवड़ियों ने वामदेव मंदिर में जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल द्वारा  सभी कांवड़िया भक्तों को तिलक व अंग वस्त्र पहनाकर ठंडा शरबत पिलाकर और मेडिकल किट दे कर स्वागत किया गया।
PunjabKesari
सावन के शुभ अवसर पर हर-हर महादेव ग्रुप के सभी कावड़ियों भक्तों को तिलक अंग वस्त्र व ठंडा शरबत और मेडिकल किट देकर स्वागत कार्यक्रम किया गया बाबा खाटू श्याम के अध्यक्ष मोंटू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष संजय गुप्ता को माला पहना कर मेडिकल किट देकर स्वागत किया गया सभी भक्त चित्रकूट से पवित्र जल ले कर बांदा में बामदेश्वर  मंदिर में जल चढ़ते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करते है इसमें जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहता हैं सभी। भक्तों को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाती हैं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महाराज जी के द्वारा  विशेष कावड़ियों की सुरक्षा व अन्य सुविधा प्रदान कराई जा रही हैं।

इस मौके पर पद अधिकारी इसमें उपस्थित बाबा खाटू श्याम के संरक्षक रामबहोरी शिवहरे राकेश गुप्ता सुधीर तिवारी अध्यक्ष मोंटू गुप्ता महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष जीतू गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष  डॉक्टर के के गुप्ता उपाध्यक्ष अमित गुप्ता   मीडिया प्रभारी बड़कू भैया सोशल मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा मंत्री सोहन कुशवाहा मंत्री संतोष यादव राजेश जैन हरिशंकर चौरसिया विनोद धुरिया रोहित  धीरज साहू पप्पू गुप्ता अनिल लालवानी प्रियांशु गुप्ता सचिन  गुप्ता  लोग अमित सेठ भोलू कल्लू राजपूत मोहित चौरसिया आदि भक्त गण उपस्थित रहे!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static