हिंदू- मुस्लिम प्रेमी जोड़े ने तोड़ी धर्म की दीवार, 7 फेरे लेकर इंदीमा खान बनी महक यादव
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:23 PM (IST)
Ayodhya: जहां आजकल लोग धर्म और जाति के नाम पर लड़ने में बिजी हैं, वहीं अयोध्या की धरती पर एक प्रेम कहानी ने साबित कर दिया है कि,,, प्रेम में कोई जाति होती है और ना धर्म। प्रेम करने पर अगर हो सकती है तो सिर्फ एफआईआर। जी हां अगर,, ये तस्वीर रामनगरी अयोध्या की है जहां एक हिंदू युवक और मुस्लिम युवती ने धर्म की दीवारें तोड़कर राम लला को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और समाज के ठेकेदारों को सोच में डाल दिया कि अब प्यार भी सेक्युलर हो गया है।
कभी मैसेजों में शुरू हुई बातचीत, आज अयोध्या में शादी के मंडप तक पहुँच गई। अभिषेक यादव, जिनकी प्रेम कहानी में न FIR की कमी रही, न जेल जाने का अनुभव। फिर भी जनाब का प्यार अडिग रहा। उधर इंदीमा खान जो अब शादी के बाद महक यादव बन चुकी है। उसने ने कानूनी रूप से बालिग होते ही अपने दिल की सुन ली और अब अपना नाम बदल लिया,,,कह रही हैं कि उसने अपनी मर्ज़ी से शादी की है!
लड़की का कहना है कि जब वो 17 साल की थी,,,तो उसके प्रेम संबंध से सबको प्रॉब्लम थी...और अब 18 साल की हो गई है,,,फिर भी सबको परेशानी है...लड़की का कहना है कि उसने प्यार किया है कोई क्राइम नहीं। कहते हैं प्यार अंधा होता है, पर यहां तो प्रेमी जोड़े ने कानूनी उम्र दराज़ी की शर्तें देखकर ही चला,,,रामलला की नगरी में शादी रचा कर जब दोनों ने “हम साथ-साथ हैं” का वादा किया, तो कुछ लोग इस प्यार के विरोध में आ गए हैं,,,तो कुछ लोग प्यार को सही ठहरा रहा है।

