हिस्ट्रीशीटर ने साधु को पीटा फिर सीएम योगी पर की अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल पर हुआ बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:36 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी) : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपराधियों को लेकर सख्त कार्रवाई की बात करे, लेकिन कुछ अपराधी सुधने का नाम ही नहीं लेते और क्षेत्र में अपना आतंक कायम रख कर अवैध वसूली मारपीट लोगों को धमकाना जैसे कारनामों को अंजाम देते रहे हैं। ऐसे ही ताजा मामला अम्बेडकर नगर से सामने आया है जहां पर एक हिस्ट्रीशीटर साधु की पिटाई कर रहा है और एक दुकानदार से अवैध वसूली कर रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
                                   CCTV में कैद हुई घटना कर तस्वरें 


मिली जानकारी के मुताबिक मामला अम्बेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद मोहल्ले का है,, जहां का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक युवक द्वारा एक दुकान पर पहले मारपीट की जाती है , एक बाइक भी तोड़ा जाता है,, फिर एक भगवा वस्त्र पहने वहां घूमने वाले साधू को पीटता है। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
                                                         घटना की जानकरी देते एसपी केशव कुमार 

एसपी केशव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 30 मार्च की है। इस मामले में दुकानदार ने 1 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमे आरोप लगाया था कि सद्दाम नामक युवक जो कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और अक्सर मारपीट करता है।  दुकान में भी आकर समान ले लेता है पैसा नही देता गाली गलौज करता है उस दिन भी पहले तोड़फोड़ किया उसके बाद साधु को मारापीटा फिर हिंदुओ को गाली दी। मुख्यमंत्री योगी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया,, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।  आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static